जमशेदपुर. थाइलैंड के पटाया में 20-30 मार्च तक आयोजित होने वाली एएफसी बीच सॉकर एशिया कप के लिए भारतीय बीच सॉकर टीम की घोषणा कर दी गयी है. 12 सदस्यीय टीम में जेएसए फुटबॉल लीग में खेलने वाले जयपाल सिंह सिरका का भी चयन किया गया है. भारतीय टीम 20 मार्च को मेजबान थाइलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. 22 मार्च को भारतीय टीम का सामना कुवैत से व 24 मार्च को लेबनान से होगा. भारतीय टीम रविवार 16 मार्च को राजकोट से पटाया के लिए रवाना हुई. जयपाल सिंह मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी प्रखंड के तिरिलपी (टांगर) गांव के रहने वाले है. जयपाल के पिता वीर सिंह सिरका का देहांत हो चुका है. माता सुकमति देवी ने बेटे को फुटबॉलर बनाने में महत्वपूर्ण योगदा दिया है. जयपाल सिंह संतोष ट्रॉफी में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जेएसए लीग में जयपाल सिरका रेलवे सेरसा व जेएफसी रिजर्व जैसी टीमों से भी खेल चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है