31.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

isl jfc vs mohan bagan semifinal : जमशेदपुर ने मोहन बागान सुपर जायंट्स को 2-1 से हराया

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को खेले गये इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल (लेग-1) मुकाबले में जमशेदपुर एफसी की टीम ने मोहन बागान सुपर जायंट्स को 2-1 से हराकर फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को खेले गये इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल (लेग-1) मुकाबले में जमशेदपुर एफसी की टीम ने मोहन बागान सुपर जायंट्स को 2-1 से हराकर फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. इस जीत के साथ-साथ पूरा जमशेदपुर झूम उठा. वहीं, मैच के दौरान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबॉल का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोला. जेएफसी ने हासिल की बढ़त गुरुवार को रेड माइनर्स की अप्रत्याशित जीत से मुख्य कोच खालिद जमील निश्चित तौर पर प्रसन्न होंगे, क्योंकि साॅल्ट लेक स्टेडियम में सात अप्रैल को खेले जाने वाले सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में उनकी टीम पर दबाव कम होगा. वहीं, जीत का दावेदार होने के बावजूद मोहन बागान सुपर जायंट की इस हार से स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना जरूर निराश होंगे, क्योंकि उनकी टीम को अपने घर पर बेहतर गोल अंतर के साथ जीत हर हाल में हासिल करनी पड़ेगी. 24वें मिनट में हुआ पहला गोल मैच का पहला गोल 24वें मिनट में आया, जब स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो ने जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. अटैकिंग थर्ड पर बायीं तरफ टच-लाइन से थ्रो-इन पर लेफ्ट-बैक मोहम्मद ओवैस ने गेंद को बॉक्स के अंदर फेंका, जिस पर नियर पोस्ट से नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन ने हैडर से गेंद को फ्लिक करके फार पोस्ट की तरफ पहुंचा, जहां छह गज के खतरनाक इलाके में मौजूद सिवेरियो ने सटीक हैडर लगाया और गेंद टिप्पा खाकर राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में जा उलझी, जबकि मोहन बागान सुपर जायंट्स के गोलकीपर विशाल कैथ के पास बचाव का कोई मौका नहीं था. 37वें मिनट में हुआ मैच का दूसरा गोल 37वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जैसन कमिंग्स ने फ्री-किक पर शानदार गोल करके मोहन बागान सुपर जायंट को 1-1 की बराबरी दिला दी. अटैकिंग थर्ड पर मिली फ्री-किक पर जैसन ने लगभग 35 गज की दूरी से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया, जबकि जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर एल्बिनो गोम्स अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव करने में विफल रहे. स्टॉपेज टाइम में हर्नांडेज ने किया विजयी गोल चार मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 90 प्लस 1वें मिनट में मेजबान टीम के कप्तान व स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. एक जवाबी हमले के दौरान स्थानापन्न विंगर रित्विक दास ने बायीं तरफ बॉक्स के बाहर से गेंद को माइनस करके सेंटर किया, जहां पीछे से दौड़ कर बॉक्स के अंदर पहुंचे कप्तान हर्नांडेज ने पहले ही टच पर करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को सीधे गोल जाल में उलझा दिया, जबकि गोलकीपर विशाल कैथ ने अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर बचाव करने की कोशिश जरूर की, लेकिन नाकाम हुए. पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच मुकाबला रहा बराबार पहला हाफ बराबरी का मुकाबले वाला रहा. मेजबान टीम ने स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो के गोल से बढ़त बनायी, जबकि मोहन बागान सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जैसन कमिंग्स के गोल की बदौलत बराबरी हासिल की. लिहाजा, दोनों टीमें 1-1 की बराबरी के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गयीं. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मोहन बागान सुपर जायंट्स का 74 फीसदी रहा. उसकी ओर से तीन प्रयास किये गये, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर रहा और उसी पर गोल आया. वहीं, गेंद पर 26 फीसदी कब्जा रखने वाले रेड माइनर्स ने चार प्रयास किये, जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर रखे और एक पर गोल आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel