जमशेदपुर . जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इंटर यूनियन स्पोटर्स इवेंट के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए की टीम विजेता बनी. फाइनल मैच में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए की टीम ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन रेड को 25-12, 25-18 से हराकर खिताब जीता. बुधवार को देर शाम इंटर यूनियन स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का समापन हुआ. इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में संदीप कुमार (वीपी आरएम ), स्पोर्ट्स प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी , टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुनु चौधरी, शैलेश कुमार सिंह , टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

