जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से टीजीएस ग्राउंड, गम्हरिया में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की टीम ने एचडीएफसी बैंक को हराकर खिताब अपने नाम किया. टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन की टीम को तीसरा स्थान मिला. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भूपेंद्र यादव को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के लिए टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन के शादाब और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक के लिए टिमकेन के करण सिंह को पुरस्कृत किया गया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. प्रत्येक टीम में दो-दो महिला खिलाड़ी शामिल थी. पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि सरायकेला की डीडीसी रीना हांसदा थीं. मौके पर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मानव केडिया और एचडीएफसी, जमशेदपुर शाखा के उपाध्यक्ष अखिलेश तिवारी मौजूद थे. टाटा खेल विभाग की सहायक प्रबंधक अनन्या लेपी के नेतृत्व में टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया. 13-14 दिसंबर को बैडमिंटन व रिले इवेंट का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

