24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. डेंगू की रोकथाम के लिए सक्रिय रुख अपनाने व व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश

पूर्व में चिह्नित हॉट स्पॉट में अभी से ही टास्क फोर्स गठित कर सफाई अभियान चलायें

Jamshedpur news.

जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार डेंगू की रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव के लिए डेंगू टास्क फोर्स की बैठक उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई. बरसात के दिनों में डेंगू का प्रसार नहीं हो, इसके लिए क्या-क्या एहतियाती कदम उठाये जा सकते हैं, इसे लेकर विस्तृत चर्चा की गयी.

उप विकास आयुक्त ने कहा कि संबंधित सभी विभाग एक विस्तृत कार्य-कालेंडर तैयार करें, ताकि सभी कार्य समयबद्ध एवं लक्षित ढंग से पूर्ण हो सके. सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों से रोजाना रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से प्राप्त किये जायें. उन्होंने कहा कि डेंगू का एक भी मामला अगर हो, तो उसे गंभीरता से लिया जाये और उसके आधार पर इसे रोकने के लिए विशेष निगरानी और उपाय करें. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर नुक्कड़ नाटक व पोस्टर अभियान जैसे माध्यमों से लोगों को डेंगू से बचाव को जागरूक करें. अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि इस अभियान को केवल एक सरकारी औपचारिकता के रूप में न लेकर जन-सहभागिता के रूप में क्रियान्वित करें. पूर्व में चिह्नित हॉट स्पॉट में अभी से ही टास्क फोर्स गठित कर लक्षित रूप से जागरूकता व सफाई अभियान चलायें. निर्माणाधीन भवनों में पानी के ठहराव डेंगू के लार्वा पनपने का मुख्य स्रोत बनता है. ऐसे स्थानों पर नियमित जांच, निगरानी और एंटी लार्वा ट्रीटमेंट सुनिश्चित करें.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम तथा अन्य शहरी निकाय नियमित रूप से फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, नालों की सफाई तथा जलजमाव वाले क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें दूर करने का अभियान चलायेंगे. साथ ही आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा. जिला मलेरिया पदाधिकारी द्वारा डेंगू के लक्षण, परीक्षण की व्यवस्था, इलाज की प्रक्रिया एवं रोकथाम संबंधी उपायों की जानकारी दी गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार, एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी, एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ ए मित्रा, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, एमओआइसी समेत निजी अस्पताल, कंपनी, जुस्को तथा अन्य स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel