भुइयांडीह में अतिक्रमण हटाने के विरोध में फूंका सीएम का पुतला
Jamshedpur News :
भुइयांडीह मेन रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में सोमवार की देर शाम पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने प्रभावित परिवारों के साथ भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान के पास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. इससे पहले दोपहर में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.दुलाल भुइयां ने आरोप लगाया कि 26 नवंबर को बिना किसी नोटिस के गरीब परिवारों की दुकानें और मकान तोड़े गये, जिसके बाद से कई परिवार श्मशान घाट में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासन, प्रशासन और टाटा स्टील से जल्द न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन और उग्र होगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो जेल भी जायेंगे, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे.
दुलाल भुइयां ने यह भी सवाल उठाया कि जब वे गरीबों के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, तब झामुमो नेता मोहन कर्मकार और प्रमोद लाल को तकलीफ क्यों हो रही है. दोनों द्वारा की जा रही बयानबाजी से न केवल वे, बल्कि भुइयांडीहवासी भी आहत हैं. उन्होंने दोनों नेताओं के खिलाफ जल्द मानहानि और हरिजन एक्ट के तहत केस दर्ज करने की बात कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुलाल भुइयां के साथ कुंज विभार, कमलराम यादव और कई प्रभावित परिवार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

