सब कुछ ठीक रहा तब दो से ढाई माह में शुरू होगा काम
Jamshedpur News :
चांडिल बांयी मुख्य नहर (किमी संख्या 43.30) से जुड़े मानगो बालीगुमा स्थित कीतानाला डैम की मरम्मत को जल संसाधन विभाग ने मंजूरी दे दी है. मरम्मत कार्य के लिए विभाग ने 1 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है. सुवर्णरेखा कैनाल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता द्वारा डैम मरम्मत का विस्तृत ड्राफ्ट और कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार यदि सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी हुईं, तो अगले दो से ढाई महीने में धरातल पर मरम्मत कार्य शुरू हो जायेगा.11 महीने की समय-सीमा तय
विभाग ने मरम्मत कार्य को 11 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मालूम हो कि कितानाला डैम से जुड़ी नहर व लघु नहर की स्थिति लंबे समय से जर्जर थी. समय पर मरम्मत नहीं होने से भविष्य में डैम की कार्यक्षमता प्रभावित होने की संभावना थी. इसी को देखते हुए विभाग ने नहरों की स्थिति का सर्वे करा कर मरम्मत का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे अब अंतिम स्वीकृति मिल गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

