Jamshedpur News :
जमशेदपुर के सीतारामडेरा में शनिवार रात एक महिला के किराये के घर में उसके पति अमनदीप सिंह अपने परिजनों और पुलिस के साथ पहुंचा. दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे खुलवाने में पुलिस को करीब एक घंटे का समय लगा. अंदर से महिला और उसका दोस्त सिमरनजीत सिंह बाहर निकले. दोनों को पुलिस थाना ले गयी. अमनदीप ने बताया कि उसकी पत्नी 16 मई को मायके बोकारो चली गयी थी और वहां दहेज प्रताड़ना का झूठा केस कर दी. इसके बाद सीतारामडेरा में रहने लगी थी. अमनदीप ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और सिमरनजीत पहले से संपर्क में हैं. वह दोनों को पहले भी बात करते देख चुके हैं.वहीं, महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही पति व ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते थे. 16 मई को मारपीट के बाद वह बोकारो चली गयी और केस दर्ज करायी. सिमरनजीत सिर्फ उसका दोस्त है और उसे खाना देने आया था. इसकी जानकारी पति और उसके परिवार वालों को हो गयी, जिसके बाद वे लोग पुलिस के साथ पहुंच गये. वहीं सिमरनजीत सिंह ने भी कहा कि वह सिर्फ महिला का दोस्त है. खाना लाने बोली थी, इसलिए वह खाना देने आया था.
रविवार की देर शाम पुलिस जब दोनों को छोड़ने की तैयारी कर रही थी, तो अमनदीप और उसके परिजन थाने के बाहर धरने पर बैठ गये और बोकारो में किये गये केस हटाने की मांग की. हालांकि बाद में पुलिस ने थाना से दोनों को छोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है