Jamshedpur news.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में साकची स्थित पुराने अस्पताल को शिफ्ट करने की प्रक्रिया में तेजी लायी जा रही है. इसे लेकर बुधवार को प्राचार्य के साथ सभी पदाधिकारियों की एक बैठक होने वाली है. अस्पताल को शिफ्ट करने के लिए पानी सबसे बड़ी समस्या थी. इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा अस्पताल परिसर में पांच बोरिंग कराया गया है. उन सभी बोरिंग को पाइप के माध्यम से पानी टंकी में जोड़ा गया है. उससे पूरे अस्पताल में पानी की सप्लाई की जायेगी. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल में फिल्टर हुआ पानी जरूरी होता है. बिना फिल्टर के पानी से पैथोलॉजी व डायलिसिस सेंटर सहित अन्य मशीन को नहीं चलाया जा सकता है. बिना फिल्टर के पानी से मशीन चलाने पर मशीन जाम हो सकती है. वहीं अस्पताल में अभी फिल्टर प्लांट बनना शुरू हुआ है, उसमें कम से कम तीन माह लग सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है