मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त समेत कई पदाधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
Jamshedpur News :
हिंदू नववर्ष के मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन का उपयोग किया जायेगा. नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर जहां भीड़ ज्यादा होती है, उन स्थानों पर सीसीटीवी लगाया गया है और ड्रोन कैमरे से निगरानी के लिए शुक्रवार को ट्रायल किया गया. शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, सहायक नगर आयुक्त अरविंद्र प्रसाद अग्रवाल, आकिब जावेद ने निगम क्षेत्र में निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. उप नगर आयुक्त ने देर शाम निगम कार्यालय में बैठक कर सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. जिन अधिकारियों की ड्यूटी जिस स्थान पर लगायी गयी है, उन्हें ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि शनिवार मुख्य चौक-चौराहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी.नगर निगम क्षेत्र में चला विशेष सफाई अभियान
हिंदू नव वर्ष को लेकर शुक्रवार को मानगो नगर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. खासकर डिमना रोड से एमजीएम तक तथा एमजीएम से मानगो चौक तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया. सड़क के दोनों तरफ साफ-सफाई कराया गया. नगर निगम की ओर से साफ-सफाई का कार्य मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के श्रमिकों और निगम के संवेदकों के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों के माध्यम से कराया गया. शनिवार की सुबह 7 बजे से 1 बजे तक फिर से विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा, ताकि जुलूस में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

