गोलमुरी पुलिस ने टिनप्लेट अस्पताल पहुंचाया, जहां से टीएमएच रेफर किया गया
Jamshedpur News :
गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में कार चालक आकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना सोमवार देर रात की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार सवार आकाश बारीडीह से अपने घर गोलमुरी कंचननगर जा रहा था. इस दौरान टिनप्लेट काली मंदिर स्थित गोलचक्कर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. सूचना मिलने के बाद गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को कार से निकाल कर इलाज के लिए टिनप्लेट अस्पताल लेकर गयी, जहां से उसे टीएमएच भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार कार का सेफ्टी गुब्बारा खुल जाने के कारण चालक को गंभीर रूप से चोट नहीं लगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

