19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में मार्क्स फाइल तैयार करने में हाइटेक का होगा इस्तेमाल , 25 दिन पहले जारी होगा रिजल्ट

जैक की ओर से इस बार रिकार्ड टाइम में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी है. परीक्षा होने के तीन दिनों के बाद ही उत्तर पुस्तिका को बैंक से हटा कर मेन ट्रेजरी भेजने को कहा गया है.

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल परीक्षा लेने से लेकर रिजल्ट जारी करने तक में उच्च तकनीक (हाइटेक) का इस्तेमाल कर रही है. अब मैट्रिक व इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद मार्क्स फाइल भर कर उसे डेटा सेंटर पर भेजने में अधिकतम 10 दिन ही लगेंगे. जबकि पहले इसमें 45 दिन लगते थे. इस बार से जैक में एमआर बेस्ड ऑनलाइन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है. जिसमें उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होने के बाद शिक्षक को न परीक्षार्थी का नाम लिखना होगा, न संबंधित विषय का नाम या रोल नंबर. सारा कुछ पूर्व से ही एक एमआर बेस्ड शीट में अंकित होगा. शिक्षक को सिर्फ संबंधित विषय में परीक्षार्थी को हासिल अंक अंकित करना है. मार्क्स को अंकित करने के साथ ही उसे डिजिटल मोड में डेटा सेंटर को भेज दिया जायेगा. जहां संबंधित परीक्षार्थी का मार्क्सशीट तैयार किया जायेगा. पूरी प्रक्रिया त्रुटि रहित हो, इसके लिए जैक की ओर से ट्रायल की शुरुआत रविवार को की गयी. पांच राउंड के ट्रायल के बाद अगर कोई त्रुटि सामने नहीं आती है तो उक्त टेक्नोलॉजी को इस साल से लागू कर दिया जायेगा. इस सिस्टम को लागू करने के बाद सभी शिक्षकों को इसकी ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जायेगी.

एक मार्च से ही उत्तर पुस्तिका का उठाव होगा शुरू

जैक की ओर से इस बार रिकार्ड टाइम में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी है. परीक्षा होने के तीन दिनों के बाद ही उत्तर पुस्तिका को बैंक से हटा कर मेन ट्रेजरी भेजने को कहा गया है. इसके अलावा 26 फरवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद एक मार्च से सभी जिले में कॉपियों का उठाव करवा लेना है.

Also Read : धनबाद स्टेशन में तैनात होंगे ये रक्षक, आरपीएफ ने बनाया फूलप्रूफ प्लान

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel