12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: 97 साल की उम्र में 15 हजार 525 फीट की चढ़ाई कर पूरी की हेमकुंड साहिब यात्रा

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा बस्ती में रहनेवाली 97 साल की बुजुर्ग महिला ने बुलंद हौंसले के साथ दुर्गम कही जानेवाली श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पूरी की. 11 जुलाई को टाटानगर से श्री हेमकुंड साहिब के लिए 130 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ था.

जमशेदपुर: कहा जाता है गुरू के प्रति आस्था हो तो आपके रास्ते में कोई भी चीज बाधक नहीं बन सकती. आज इसी कथन को सत्य कर दिखाया है जमशेदपुर की रहने वाली बुजुर्ग महिला हरवंत कौर ने. जिन्होंने 97 साल की उम्र में बेहद कठिन मानी जाने वाली श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पूरी की. वो जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा बस्ती में रहती है. 11 जुलाई को रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी समाजसेवी अमरजीत सिंह बौैबी की अगुवाई में टाटानगर से श्री हेमकुंड साहिब के लिए 130 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ.

यात्रा पर जाने से पहले आस पास के लोगों ने उन्हें उम्र का हवाला देते हुए यात्रा नहीं करने की सलाह दी. लेकिन उनकी जिद और जज्बे के आगे लोगों ने हार मान ली. आपको बता दें कि हरवंत कौर अपने परिवार से अकेली ही सदस्य हैं. जिन्हें अमरजीत सिंह बौबी अपने साथ लेकर गये हैं. वो अब तक पांच बार यात्रा कर चुकी हैं. 15525 फीट की चढ़ाई उन्होंने पैदल, घोड़े व पालकी पर की. परिवार व आस-पास के लोगों ने उन्हें उम्र का हवाला देते हुए यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि हिम्मत है, वे जरूर जायेंगी.

Also Read: Jharkhand News: सरेंडर करने की तैयारी में था 5 लाख का ये इनामी नक्सली, उससे पहले माओवादियों ने मार डाला

अमरजीत सिंह बौबी ने बताया कि माता के हठ को देखकर यात्रा में शामिल लोगों में भी उत्साह बढ़ा. उन्हें देखकर कोई यह नहीं कह सकता था कि वे 97 साल की हैं. श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने हरवंत कौर का सम्मान किया. दर्शन के बाद वे जत्थे के साथ मंगलवार को ऋषिकेश में विश्राम कर रही हैं.

रिपोर्ट- संजीव भारद्वाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें