13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाहा बोंगा में कल्पना सोरेन के साथ शामिल हुए हेमंत सोरेन, बोले- जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए सबको सोचना चाहिए

Hemant Soren in Baha Bonga: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को बाहा बोंगा में शामिल हुए. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन भी थीं. दोनों ने जाहेरथान में पूजा-अर्चना की.

Hemant Soren in Baha Bonga| मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आदिवासी प्रकृति के पूजक हैं और इसी के सान्निध्य में रहकर गुजर-बसर करते हैं. आदिवासी के साथ-साथ दूसरे समाज और समुदाय को भी जल, जंगल व जमीन को सुरक्षित और संरक्षित करने के बारे में चिंतन करना चाहिए. वे शनिवार को कदमा संताल जाहेरथान में आयोजित बाहा बोंगा पर्व पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज अपने-अपने गांव में प्रकृति की उपासना का महापर्व बाहा मना रहा है. इसके जरिये समाज के लोग वन-पर्यावरण और देवी-देवताओं के प्रति आभार जता रहे हैं. आभार जताने के लिए ही सामूहिक रूप से जाहेरथान में पूजा-अर्चना कर देवी-देवताओं को नमन करते हैं.

  • देवी-देवताओं को नमन कर उनके आशीर्वाद के रूप में सरजोम बाहा ग्रहण किया
  • ओल चिकी के जनक गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
  • समाज को आगे ले जाने की जिम्मेदारी स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख, बुद्धिजीवी और शिक्षाविदों की

आदिवासी समाज को अपनी धरोहर पर गर्व करना चाहिए- हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज की स्वशासन व्यवस्था सदियों से चली आ रही है. वे आदिकाल से इस धरती पर निवास कर रहे हैं. इस समाज को अपनी संस्कृति, स्वशासन व्यवस्था और सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व करना चाहिए. आदिवासी समाज एक सुरक्षित सामाजिक व्यवस्था में रहता आ रहा है. इसलिए यह समाज काफी समृद्ध और संतुष्ट रहा है. आज भले ही लोग मंगल ग्रह पर जाकर लौट आये हों, लेकिन आदिवासियों के बड़े-बुजुर्गों के पास जितनी जानकारी है, उतना किसी और के पास नहीं है. उन्होंने आदिवासी समाज से आह्वान किया कि वे अपने पर्व-त्योहार को हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनायें और अपनी सामाजिक तथा सांस्कृतिक एकता को बनाये रखें.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर कोई चिंतन-मनन करें – मुख्यमंत्री

सीएम सोरेन ने कहा कि समाज के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसके लिए समाज के परगना बाबा, पारानिक बाबा, माझी बाबा, नायके बाबा, गोडेत बाबा, शिक्षाविद् और बुद्धिजीवी चिंतन-मनन करें और अच्छी चीजों को सामने लायें. आदिवासी समाज के युवा पढ़-लिखकर बड़े पदों पर पहुंचें, इसके लिए सबको मिलकर सोचना चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना

इससे पहले समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने ओल चिकी के जनक गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद जाहेरथान में मरांगबुरू, जाहेरआयो, लिटा-मोणें और तुरुईको के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया. देवी-देवताओं के आशीष के रूप में नायके बाबा के हाथों सखुआ अर्थात सरजोम बाहा ग्रहण किया. मुख्यमंत्री ने सरजोम बाहा को अपने कानों पर लगाया और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने जुड़े में सजाया. मौके पर मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा माझी, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

‘मिशन यूपीएससी’ आदिवासी छात्रों के साथ क्रूर मजाक, बीजेपी ने चयन प्रक्रिया पर उठाये सवाल

झारखंड में करवट लेगा मौसम, आसमान में छायेंगे बादल, आज ही जान लें कल तापमान बढ़ेगा या घटेगा

8 मार्च को आपके शहर में कितनी है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें कीमत

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बढ़ने वाली है गर्मी, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, देखें वेदर फोरकास्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel