Jamshedpur News :
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि गोविंदपुर में पुलिस मुठभेड़ में यूपी का जो व्यक्ति मारा गया है, वह कुख्यात अपराधी था. हेमंत सरकार अपराध व अपराधियों का सफाया करने के संकल्प के साथ काम कर रही है. जानकारी के अनुसार अपराधी की सूचना पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची, तो अपराधियों ने गोली चलायी. पुलिसकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में अपराधी ढेर हो गया. हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और एक अपराधी पकड़ा गया है. पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है, जो भी लोग मामले से जुड़े हैं, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

