Jamshedpur news.
मानगो स्थित गंगा मेमोरियल अस्पताल द्वारा रविवार को पटमदा ब्लॉक के औरिया चिरूडीह पंचायत अंतर्गत वनडीह मोड़ प्राथमिक विद्यालय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक चले इस शिविर में उपस्थित डॉक्टरों ने 225 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. शिविर में डॉक्टर नागेंद्र सिंह के अलावा शहर के कई जानेमाने डॉक्टर उपस्थित थे. इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के संचालक डॉ नागेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर हर वर्ष दो माह के लिए लगता है. शिविर में पहले दिन मरीज की जांच होगी, उसके बाद ऑपरेशन का समय दिया जायेगा. शिविर का बीपीएल कार्ड धारी, आर्मी परिवार के लोग, दिव्यांग, कोरोना के समय परिवार के सदस्य खो चुके लोग, किसी भी सरकारी या प्राइवेट कार्यालय में काम करने वाले चतुर्थवर्गीय कर्मचारी लाभ ले सकते हैं. शिविर का उद्देश्य है कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज न रूके. इस शिविर में चयनित सभी मरीजों का गंगा मेमोरियल अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा. इस दौरान अस्पताल के कई डॉक्टर, कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है