Jamshedpur News :
इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी संजीवा रेड्डी के अनुमोदन पर जमशेदपुर के गोलमुरी न्यू केबल कॉलोनी निवासी प्रियांशु (हर्ष) पांडेय को झारखंड प्रदेश यूथ इंटक का कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय यूथ इंटक अध्यक्ष डॉ पी श्रीनिवासन द्वारा नियुक्त किया गया है. झारखंड यूथ इंटक को गतिशील बनाने एवं यूथ वर्करों को संगठित कर इंटक संगठन से जोड़ने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. हर्ष पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी संजीवा रेड्डी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यजीत रेड्डी, वरिष्ठ इंटक नेता आर डी चंद्रशेखर, राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व यूथ इंटक अध्यक्ष संजय गाबा, यूथ इंटक के अध्यक्ष पी श्रीनिवासन से दूरभाष पर संपर्क कर आभार जताया और कहा कि मैं अपनी पूरी ताकत से इंटक को मजबूत करने का काम करूंगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

