टाटा मोटर्स से सेवानिवृत्त हुए गुरमीत सिंह, यूनियन व प्रबंधन ने दी विदाई
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा समूह से जुड़ना गर्व की बात है. टाटा मोटर्स के कर्मचारियों, प्रबंधन और यूनियन की मदद से मैंने ऐतिहासिक कार्य किये. मुझे अपने काम पर पूरा संतोष है. उक्त बातें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में शनिवार को टाटा मोटर्स कंपनी से सेवानिवृत्त हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी को निभाया. लीव बैक, सेवा निधि, ग्रुप इंश्योरेंस, लाइफ कवर स्कीम, 2700 बाइ सिक्स कर्मचारियों का एक साथ स्थायीकरण करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने का उन्हें मौका मिला. कंपनी खुशहाल रहे. कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित हो और उनके बच्चे आगे बढ़े. सेवानिवृत्त होने पर यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह को शनिवार को यूनियन कार्यालय, प्रबंधन की ओर से टेल्को क्लब और फाउंड्री डिवीजन में विदाई दी गयी. विदाई समारोह में गुरमीत सिंह पत्नी, बच्चे, समधी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शामिल हुए. इस दौरान शॉल, बुके, पगड़ी और स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया गया. वर्चुअल रूप में कंपनी के सीएचआरओ सीताराम कांडी, वीपी कमर्शियल व्हीकल ऑपरेशन विशाल बादशाह और टेल्को क्लब में जमशेदपुर प्लांट हेड सुनील तिवारी, एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक राॅय, फाउंड्री डिवीजन हेड डॉ देवेंद्र सिंह पदन, किरण नरेंद्रन, एके दास, रजत सिंह आदि शामिल हुए. अध्यक्ष गुरमीत सिंह कंपनी से बाहर खुली जीप में वाहनों का काफिला के साथ निकले. आगे- आगे चार घोड़े, ढोल नगाड़ों की थाप पर उन्हें आवास तक पहुंचाया गया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है