Jamshedpur News :
बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका टीम के 35 सदस्यों का जत्था श्री हजूर साहब नांदेड के दर्शन के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ. यह जत्था मानगो गुरुद्वारा के महासचिव सरदार जसवंत सिंह जस्सू के नेतृत्व में श्री हजूर साहब सुपरफास्ट एक्सप्रेस से नांदेड के लिए प्रस्थान किया.इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, रघुवीर सिंह, अरविंदर कौर और नौजवान सभा के महासचिव सुखवंत सिंह सुक्कू ने यात्रियों को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया और यात्रा की सफलता के लिए अरदास की. जत्था 20 मई को जमशेदपुर वापस लौटेगा.दर्शन हेतु रवाना होने वालों में जसवंत सिंह जस्सू, जगदीप सिंह, रसप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, मनिंदर सिंह, करणवीर सिंह, गगनदीप सिंह, तरनप्रीत कौर, हरसिमरन कौर, सिमरन कौर सहित कई श्रद्धालु शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है