Jamshedpur News :
बर्मामाइंस टीआरएफ मैदान में श्रीश्री सार्वजनिक काली पूजा समिति के पूजा मंडप निर्माण कार्य का साेमवार को भूमि पूजन किया गया. पुजारी गौरंगो दास ने विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजा की. काली पूजा पंडाल निर्माण 2 लाख की लागत से होगा. मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक महावीर मुर्मू यजमान के रूप में शामिल हुए. काली पूजा के दौरान हर दिन भोग का वितरण किया जायेगा. साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस अवसर पर बासु राव, प्रवीण पांडेय, राजेश प्रसाद, धीरज सिंह, जितेंद्र सिंह, शुभ शंकर झा, अभिषेक सिंह, भोला पांडेय, राजू मुखी, चंदन पांडेय, अमित ठाकुर, मनोज तांती, करण कालिंदी, अशोक राव समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

