मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग हुए जख्मी, छानबीन में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जनता मार्केट के पास शनिवार रात सड़क पर हाइवा खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये हैं. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. घटना की पूरी वीडियो फुटेज घर के सामने लगे कैमरे में कैद है. घटना रात करीब 10 बजे की है, जब गोविंदपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रज्ञा केंद्र वाली सड़क पर खड़े हाइवा को हटाने को लेकर चालक व खलासी से स्थानीय लोगों की बहस हो गयी. इसी दौरान रोहित तिवारी और राहुल तिवारी ने भी हस्तक्षेप कर हाइवा हटाने को कहा. इससे विवाद बढ़ गया और कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. राहुल-रोहित ने हाइवा चालक के साथ मारपीट की. कुछ समय बाद मामला शांत हो गया, लेकिन हाइवा चालक उत्पल बाग कुछ साथियों के साथ वापस लौटा और रोहित-राहुल के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मारपीट में रोहित, राहुल और बीच-बचाव करने आयी किरण तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. वहीं दूसरी ओर उत्पल बाग के सिर में गंभीर चोट आयी और अशोक यादव का हाथ टूट गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है