जमशेदपुर. रांची के लॉन बॉल स्टेडियम में 21वीं झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें गोविंद विद्यालय के प्रदीप महतो व अर्शी मारूफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किया. नौवीं कक्षा के प्रदीप महतो ने सिल्वर व अर्शी को कांस्य पदक मिला. इस प्रतियोगिता में 15 जिले के करीब 300 खिलाड़ियों हिस्सा लिया. प्रदीप व अर्शी कोच गोकुलानंद मिश्रा की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है