शादाब खान उर्फ बिल्ली के खिलाफ पूर्व से भी हैं कई केस दर्ज, शुभम भी पूर्व में जा चुका है जेल
Jamshedpur News :
कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में इमामबाड़ा के पास मो. तौकीर उर्फ गोरा की हत्या का आरोपी शादाब खान उर्फ बिल्ली और शुभम कुमार को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवक के पास से एक-एक पिस्तौल और गोली बरामद किया है. गिरफ्तार युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस सोमवार को केस का उद्भेदन करेगी. गिरफ्तार शादाब खान उर्फ बिल्ली मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में रहता है. लेकिन पिछले कुछ माह से वह कदमा शास्त्रीनगर में ही रह रहा था. जबकि शुभम कुमार कदमा शास्त्रीनगर का रहनेवाला है.दो दिनों से की जा रही थी गोरा की रेकी
पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे लोग दो दिनों से गोरा की रेकी कर रहे थे. वारदात की शाम एक शादी समारोह में बस्ती के कुछ लोग गये थे. जब उन्हें जानकारी मिली कि गोरा अकेले ही घर से बाहर निकला है, तब वे सभी विजय पांडेय की कार से घटनास्थल पर पहुंचे और गोरा पर हमला कर दिया. अयान ने गोरा को छह गोली, जबकि शादाब ने एक गोली मारी थी. गिरफ्तार शादाब खान उर्फ बिल्ली के खिलाफ पूर्व से भी कई केस दर्ज है. वहीं, शुभम भी पूर्व में जेल जा चुका है. सूत्रों के अनुसार सभी पूर्व में गोरा के साथ ही थे. लेकिन बाद में आपस में विवाद हो गया. जिसके कारण सभी अलग हो गये थे. जानकारी के अनुसार तौकीर उर्फ गोरा ने कुछ माह पूर्व मो. शादाब अली उर्फ बिल्ली पर भी फायरिंग की थी. इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं, अयान पर भी गोरा ने चापड़ से हमला किया था. जिसके कारण इनलोगों ने मिलकर गोरा की हत्या की योजना बनायी थी.गोरा की हत्याकांड में विजय पांडेय, बिल्ली, अयान, सलमान समेत कई हैं आरोपी
मालूम हो कि गुरुवार की रात कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर-2 में शातिर अपराधी तौकीर उर्फ गोरा की गोली मारकर हत्या की गयी थी. इस मामले में गोरा के पिता मो. नियाज ने कदमा थाना में विजय पांडेय, शादाब खान उर्फ बिल्ली, अयान, घाघीडीह जेल में बंद सलमान खान, उसकी मां और भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.गैंगवार की आशंका पर पुलिस ने गोरा के साथियों को भी हिरासत में लिया
इधर, पुलिस ने दोनों गिरोह के बीच गैंगवार की आशंका देखते हुये गोरा के कुछ साथियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि गोरा व उसके साथी उनलोगों की हत्या की योजना बना रहे थे. उनलोगों ने मीटिंग भी की थी. जिसकी भनक हमलोगों को लग गयी थी. इसी कारण गोरा को रास्ते से हटाने की योजना बनायी.कार लेकर विजय हुआ फरार
सूत्रों के अनुसार वारदात के बाद विजय पांडेय कार लेकर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. गोरा हत्याकांड में छह से सात युवक शामिल थे. पुलिस अन्य युवकों की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने शादाब के साथी की तलाश में आजादनगर में भी छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

