15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : हटिया-राउरकेला रेलखंड के कानारोवां स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Jamshedpur News : मालगाड़ियों के डिरेलमेंट होने की घटना पर लगाम नहीं लग रही है. बुधवार को एक और मालगाड़ी बेपटरी हो गयी.

Jamshedpur News :

मालगाड़ियों के डिरेलमेंट होने की घटना पर लगाम नहीं लग रही है. बुधवार को एक और मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. हटिया-राउरकेला रेलखंड के कानारोवां स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इसमें मालगाड़ी की करीब 10 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं, जिससे अप और डाउन दोनों रेल लाइनें बाधित हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रांची रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य की जानकारी ली. रेल प्रशासन ने तत्काल राहत दल को घटनास्थल पर भेजा और ट्रैक को जल्द बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया. इस दुर्घटना के कारण करीब एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. कुछ ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया. इससे टाटानगर स्टेशन पर भी अफरा-तफरी मची रही. इसको लेकर टाटानगर स्टेशन पर भी हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया गया, जबकि पूछताछ केंद्र पर भी भीड़ रही. इस हादसे के कारण हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया. वहीं, हटिया-झारसुगुड़ा मेमू, ट्रेन हटिया स्टेशन के स्थान पर राउरकेला स्टेशन से आंशिक प्रारंभ की गयी. वहीं, संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला-हटिया-मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-सीनी-चांडिल-गुंडा बिहार-मूरी होकर चली. विशाखापट्टणम-बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला-हटिया-मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-चक्रधरपुर-कांड्रा-चांडिल-गुंडा बिहार-मूरी होकर चली.सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला-हटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-चक्रधरपुर-कांड्रा-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मूरी होकर चली. सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला-हटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-चक्रधरपुर-कांड्रा-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मूरी होकर चलायी गयी. बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग मूरी-हटिया-राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-गुंडा बिहार-चांडिल-राउरकेला होकर चली गयी. धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मूरी-हटिया-राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-गुंडा बिहार-चांडिल-राउरकेला होकर चली. कुल 16 ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel