Jamshedpur News :
गोलमुरी बजरंग नगर निवासी बजरंग सिंह ने गोलमुरी थाना में बस्ती की सोनी चौबे की खिलाफ लिखित शिकायत की है. बजरंग सिंह ने आरोप लगाया है कि सोनी चौबे द्वारा बस्ती में कुत्तों को पाला जाता है. उन कुत्तों के द्वारा मेरे बछड़े को काट लिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पूर्व में भी उनके द्वारा पाले गये कुत्तों द्वारा एक गाय को काट लिया गया था. इसके अलावा बस्ती में भी कुछ लोगों को भी कुत्ते घायल कर चुके हैं. बस्ती के उन कुत्तों को पकड़ने के लिए जब भी वाहन बुलाया जाता है, तब सोनी चौबे द्वारा विरोध किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

