Jamshedpur News :
गोलमुरी थानांतर्गत टिनप्लेट सद्भावना मार्केट स्थित बाजार समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता अप्पा राव के कार्यालय का ताला तोड़कर रुपये समेत अन्य सामानों की चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जी रवि है. वह नानक रोड का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से कार्यालय से चोरी हुए कई कागजात और कुछ रुपये बरामद किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे रविवार को जेल भेज दिया. गौरतलब है कि पिछले माह अप्पा राव के कार्यालय का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने 30 हजार रुपये के अलावे एक पुराना मोबाइल व कुछ कागजात की चोरी कर ली थी. इस संबंध में अप्पा राव ने गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

