दोपहर साढ़े तीन बजे से कंपनी परिसर में होगी आम सभा
सभा स्थल पर लगाये गये आठ स्टॉल, जहां उपस्थिति पंजी पर सदस्य करेंगे हस्ताक्षर
कर्मियों को वहीं पर 400 रुपये के स्वीट्स कूपन दिये जायेंगे
Jamshedpur News :
टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर शनिवार 13 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे से कंपनी परिसर में आम सभा होगी. इस आमसभा में यूनियन में हुए संविधान संशोधन पर मुहर लगेगी. आमसभा में सदस्यों को लाने के लिए सभी कमेटी मेंबरों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा सदस्य आमसभा में मौजूद रहें. इसे लेकर प्रबंधन की ओर से कर्मियों को ड्यूटी से छूट भी गयी है. सभा स्थल पर मंच बनाया जायेगा, जिस पर यूनियन के सभी 11 पदाधिकारियों के बैठने के लिए कुर्सी होगी. सभा में शामिल होने वाले सदस्यों के लिए पानी के बोतल की व्यवस्था होगी. सदस्यों के लिए स्वीट्स कूपन की व्यवस्था है. सभा स्थल पर सदस्यों की इंट्री तीन बजे से ही शुरू हो जायेगी. सभा स्थल पर ही आठ स्टॉल लगाये गये हैं, जहां उपस्थिति पंजी पर सदस्य हस्ताक्षर करेंगे और उन्हें वहीं पर 400 रुपये के स्वीट्स कूपन दिये जायेंगे. बताया जा रहा है कि वर्तमान में यूनियन के करीब 10800 सदस्य हैं. आम कर्मचारी दोपहर दो बजे से आमसभा की ओर जा सकेंगे. ट्यूब डिवीजन, टाउन समेत अन्य स्थानों के कर्मचारी भी आ जा सकेंगे. तीनों शिफ्ट के कर्मचारियों को इसमें आने की इजाजत होगी. उनको सिर्फ अपना गेट पास दिखाना होगा. इस दौरान बड़ी गाड़ियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दी गयी है. पहले दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित एकाउंट पेश होगा, जिसको कोषाध्यक्ष आमोद दुबे पेश करेंगे. कार्यकारिणी समिति (कमेटी मीटिंग) द्वारा पारित टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को मंजूरी के लिए प्रस्ताव लाया जायेगा, जिसको महामंत्री सतीश सिंह पढ़कर सुनायेंगे. संविधान संशोधन के तहत कई सारे बदलाव होने वाले हैं, जिसको कमेटी मीटिंग में मंजूरी दी जा चुकी है. अब इस पर मुहर लग जायेगी, जिसके बाद इसको श्रम विभाग के पास भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

