21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. देश में ””तीसरी”” रैंकिंग का शहर, वहीं बिष्टुपुर पार्वती घाट रोड पर कचरा व जल जमाव

शिव नगर, ईस्ट प्लांट बस्ती में त्योहारी सीजन में तीन दिन नहीं हो रहा कचरे का उठाव

Jamshedpur news.

स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में तीसरी रैंकिंग और राज्य में पहले स्थान पर होने का डंका पीट रही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. बिष्टुपुर पार्वती घाट रोड पर कचरे और जल जमाव से हाहाकार मच गया है. दूसरी तरफ बर्मामाइंस शिव नगर, ईस्ट प्लांट बस्ती में त्योहारी सीजन में तीन दिन से कचरा का उठाव नहीं हुआ है. त्योहारी सीजन के ऐन मौके पर गंदगी और बदबू के कारण दोनों ही जगहों पर स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल हो गया है. यह स्थिति तब है, जब शहर में दुर्गा पूजा विसर्जन हुए दो दिन ही बीते हैं और दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्व नजदीक हैं. झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने शनिवार को बिष्टुपुर पार्वती घाट बस्ती रोड पर कचरे के ढेर, जलजमाव और अवैध अतिक्रमण को लेकर जिले के डीसी, एसडीओ को ज्ञापन सौंपा.

फाउंडेशन ने आरोप लगाया है कि जेएनसी की ओर से कचरे का उठाव नहीं किये जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पार्वती घाट रोड पर तीन जगहों पर कचरे का बड़ा ढेर लग गया है. रोड के बगल में जो बड़ा नाला खरकई नदी में गिरता है, वह पूरी तरह से कचरे से भर चुका है. इसकी वजह से नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. पानी के लगातार बहाव के कारण मुख्य सड़क भी टूट गयी है. पिछले दो महीने से पार्वती घाट के पीछे वाला रोड, जो बिष्टुपुर को जुगसलाई से जोड़ता है. वहां बड़े पैमाने पर कचरा और नाली का भरा हुआ पानी सड़क पर बह रहा है. झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहत हुसैन ने बताया कि इस समस्या के संबंध में पूर्व में भी जेएनएसी को पत्र दिया गया था, लेकिन जेएनएसी ने न तो नाली की सफाई करायी गयी और न ही कचरे का उठाव कराया.

ईस्ट प्लांट बस्ती के राजेश झा ने कहा कि यह सिर्फ तीन दिन की बात नहीं है, इस क्षेत्र में कचरा उठाव अक्सर अनियमित रहता है. क्या शहर की ””तीसरी रैंकिंग”” सिर्फ कागजों पर है या कुछ खास पॉश इलाकों तक ही सीमित है. इस लापरवाही का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है.

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

फाउंडेशन का आरोप है कि पार्वती घाट रोड पर जिन लोगों के घर हैं, उन्होंने नाले के ऊपर सीढ़ी, स्लैब, बाथरूम और घर का सामान जैसे ठेला, लकड़ी आदि रखकर अवैध कब्जा कर लिया है. फाउंडेशन ने जिला प्रशासन से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel