अनाथ व बेसहारा बच्चों को किया जायेगा चिह्नित
(फोटो 20 जज 1,2)
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर में 26 मई से 26 जून 2025 तक अनाथ एवं बेसहारा बच्चों की पहचान के लिए ‘साथी’ नामक विशेष अभियान चलाया जायेगा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देश पर इस अभियान का उद्देश्य निराश्रित बच्चों को आधार से जोड़ना और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है.इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सचिव धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी गठित की गयी. कमेटी में जिला महिला व बाल विकास पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, जिला चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आधार पंजीकरण के प्रतिनिधि प्रिया, बाल गृह एवं अन्य बाल आश्रय के प्रतिनिधि, पैनल अधिवक्ता सुगी मुर्म, लक्ष्मी बिरुवा, शमसाद खान व दिनेश कुमार साहू एवं चार पीएलवी शामिल हैं.
अभियान के प्रचार-प्रसार और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. यह अभियान प्रखंड, पंचायत और टोला स्तर तक चलाया जायेगा, ताकि एक भी बच्चा सरकारी सुविधा से वंचित न रह जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

