Jamshedpur News :
बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती के कारोबारी साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस आदित्यपुर के करन कुमार और सोनारी के पंकज कुमार की तलाश में जुटी है. लूटकांड में प्रयुक्त इनोवा कार करन ने ही उपलब्ध कराया था. करन ने ही गणेश कुंभकार को बतौर चालक इनोवा कार चलाने को कहा था. इसके अलावा लूटपाट के दौरान इनोवा कार में राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी के साथ सोनारी का पंकज कुमार भी मौजूद था. वारदात के दिन कदमा रानीकुदर निवासी कमलेश दूबे लगातार साकेत अगिवाल पर नजर रख रहा था. वारदात के दिन भी साकेत अगिवाल की स्कूटी के पीछे-पीछे चल रहा था. इसके अलावा राकेश कुमार उर्फ पकौड़ी को लगातार सूचित कर रहा था. घर से निकलने की तैयारी पर कमलेश दूबे ने राकेश को सूचित किया था. जिसके बाद राकेश, पंकज, गणेश व राकेश का साथी इनोवा को गुरुद्वारा के पास पार्किंग में खड़ा कर दिया, ताकि रास्ते में साकेत अगिवाल को रोका जा सके. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी नोआमुंडी में सुधीर कुमार बेहरा के पास गये. जहां उन्होंने लूटे गये रुपये आपस में बंटवारा किया. नोआमुंडी निवासी सुधीर नारायण बेहरा ने ही राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी और कमलेश दूबे को जाली सिम कार्ड उपलब्ध कराया था. नोआमुंडी में रुपये के बंटवारा के बाद सभी अलग-अलग दिशा में भाग गये. गणेश कुंभकार इनोवा कार व हथियार लेकर कपाली स्थित अपने घर आ गया. घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज से इनोवा कार की जानकारी होने पर पुलिस ने सबसे पहले गणेश कुंभकार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर इनोवा कार व हथियार बरामद किया गया. इसके अलावा लूट के रुपये में से गणेश को मिली राशि भी पुलिस ने उसके घर से बरामद की. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को लूटकांड में सफलता मिलती गयी. पुलिस ने कमलेश दूबे, सुधीर कुमार बेहरा और फिर अंत में पंजाब के अमृतसर से राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को केस का उद्भेदन करते हुए एसएसपी पीयूष पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि कारोबारी साकेत अगिवाल से हुए लूटकांड में अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों में कदमा न्यू रानीकुदर निवासी राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी, कमलेश दूबे, चाईबासा के नोआमुंडी निवासी सुधीर नारायण बेहरा और गम्हरिया निवासी गणेश कुंभकार उर्फ कुचा शामिल है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल, इनोवा कार (जेएच05एएन 7303), चार मोबाइल और लूटे गये रुपये में से 10.69 लाख रुपये बरामद किया गया है.कमलेश दूबे ने रची थी लूट की साजिश
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी के खिलाफ पूर्व से केस दर्ज है. वह जेल भी जा चुका है. इस लूटकांड की साजिश कमलेश दूबे ने ही रची थी. उसी ने राकेश उर्फ पकौड़ी के माध्यम से वारदात को अंजाम दिलवाया. इस मामले में कमलेश दूबे के दो साथी फरार हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि लूट को अंजाम देने के बाद पकौड़ी ने ही हवाई फायरिंग की थी.मालूम हो कि गत 4 सितंबर को बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास गुरुद्वारा बस्ती निवासी कारोबारी साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये की लूट की घटना घटी थी. बदमाश आंख में मिर्च पाउडर छिड़ककर रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

