29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में बनेगा फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति

जमशेदपुर (कुमार आनंद) : जमशेदपुर पारडीह डिमना एनएच 33 मौजूदा रोड के ऊपर से पारडीह कालीमंदिर से लेकर भिलाई पहाड़ी तक सात किलोमीटर फ्लाईओवर बनाया जायेगा. इसका प्रस्ताव एनएचएआइ मुख्यालय को भेजा गया है. विभागीय रिकॉर्ड के मुताबिक पारडीह-डिमना चौक पर एक-एक छोटा फ्लाईओवर के साथ करीब 376 करोड़ की लागत से फोर लेन का निर्माण सर्विस लेन के साथ किया जाना था, लेकिन अब पारडीह कालीमंदिर से लेकर भिलाई पहाड़ी तक सात किलोमीटर फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव स्थल निरीक्षण के बाद बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है.

जमशेदपुर (कुमार आनंद) : जमशेदपुर पारडीह डिमना एनएच 33 मौजूदा रोड के ऊपर से पारडीह कालीमंदिर से लेकर भिलाई पहाड़ी तक सात किलोमीटर फ्लाईओवर बनाया जायेगा. इसका प्रस्ताव एनएचएआइ मुख्यालय को भेजा गया है. विभागीय रिकॉर्ड के मुताबिक पारडीह-डिमना चौक पर एक-एक छोटा फ्लाईओवर के साथ करीब 376 करोड़ की लागत से फोर लेन का निर्माण सर्विस लेन के साथ किया जाना था, लेकिन अब पारडीह कालीमंदिर से लेकर भिलाई पहाड़ी तक सात किलोमीटर फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव स्थल निरीक्षण के बाद बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है.

Also Read: झारखंड के 12.93 लाख किसानों का कर्ज होगा माफ, किसानों के खातों में ऐसे ट्रांसफर होगा पैसा

गौरतलब है कि एनएच 33 पारडीह और डिमना के बीच में सर्विस लेन के मानक के मुताबिक चौड़ाई नहीं होने से भविष्य में मानगो और शहर की ट्रैफिक समस्या का निदान नहीं होने की स्थिति थी. इसे लेकर स्थानीय लोग सर्विस लेन की चौड़ाई बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे थे. बाद में जनहित के मुद्दे पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने हस्तक्षेप करते हुए के पिछले माह एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल एएस कपूर के साथ बैठक कर समस्या के स्थाई निदान का हल निकालने का दावा किया था.

Also Read: झारखंड के जामताड़ा में बनेगा एयरपोर्ट, युवा बनेंगे पायलट, विधायक इरफान अंसारी के प्रस्ताव पर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, दिया ये निर्देश

एनएचएआइ (जमशेदपुर) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल एएस कपूर ने बताया कि पारडीह कालीमंदिर से लेकर भिलाई पहाड़ी तक सात किलोमीटर फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है. इससे मानगो के ट्रैफिक जाम का स्थाई निदान हो जायेगा.

Also Read: Corona Vaccine : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीन को लेकर झारखंड में क्या है तैयारी, वैक्सीन में किन्हें मिलेगी प्राथमिकता, पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें