वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा कमिंस में बुधवार को एक दिन का फ्लेक्सी ऑफ की घोषणा की गयी है. इस संबंध में मंगलवार को प्लांट हेड के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के मुताबिक 14 मई को आंशिक रूप से कंपनी में काम होगा. फ्लेक्सी ऑफ के दिन जिन कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जायेगा. उनके लिए ये सामान्य कार्य दिवस होगा. कर्मचारी अपनी निर्धारित पाली में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करेंगे, अन्यथा उन्हें छुट्टी लेनी होगी. जो कर्मचारी बुधवार को काम नहीं करेंगे, उन्हें दो महीने के भीतर एक दिन काम करना होगा. इसके बारे में उन्हें बाद में सूचित किया जायेगा. वर्तमान व्यावसायिक आवश्यकता को ध्यान में रखते कंपनी प्रबंधन ने फ्लेक्सी ऑफ लिया है, ताकि परिचालन लगान को कम करने के साथ रखरखाव व गुणवत्ता के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है