जमशेदपुर. सोनारी स्थित जॉगर्स पार्क में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए फिट एट फोर्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट के फाइनल में बीसीए की टीम ने जमशेदपुर लीजेंड्स को 14 रन से हराकर खिताब जीत लिया है. बीसीए ने पांच ओवर में 5 विकेट पर 47 रन बनाए. जवाब में जमशेदपुर लीजेंड्स की टीम निर्धारित 5 ओवर में चार विकेट पर 33 रन ही बना सकी. विजेता टीम को 20 हजार व उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गयी. इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

