डीसी ने धान अधिप्राप्ति जागरुकता रथ को दिखायी हरी झंडी
Jamshedpur News :
जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से धान अधिप्राप्ति जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे बिचौलियों के झांसे में न आयें और अपना धान सीधे सरकारी धान क्रय केंद्रों पर ही बेचें. उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर 15 दिसंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वर्ष 2025-26 के लिए सरकार 2,450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रही है. जिले में इस वर्ष 6 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम में 54 धान अधिप्राप्ति केंद्र सह लैंपस चिह्नित किये गये हैं, जिनमें से 53 केंद्रों पर खरीद शुरू हो चुकी है. धान के प्रसंस्करण और भंडारण के लिए 20 राइस मिलरों को जोड़ा गया है. उपायुक्त ने कहा कि जागरुकता रथ गांव-गांव जाकर किसानों को धान बेचने की पूरी जानकारी देगा. इसमें पंजीकरण, जरूरी कागजात, भुगतान प्रक्रिया और समयसीमा से जुड़ी बातें बतायी जायेंगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्रों पर किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सरकारी केंद्रों पर धान बेचने से किसानों को सही दाम मिलेगा और भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में होगा. किसी समस्या पर किसान प्रखंड या जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क करें. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

