Jamshedpur news.
जनता दल (यूनाइटेड) सीतारामडेरा थाना समिति की बैठक अध्यक्ष अर्जुन यादव की अध्यक्षता में भुइयांडीह लाल भट्ठा स्थित कालिंदी भवन में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय उपस्थित थे. बैठक में सीतारामडेरा थाना समिति के विस्तार की घोषणा की गयी. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधायक सरयू राय ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. श्री राय ने कहा कि तीव्र गति से संगठन जिले में आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने संगठन का प्रत्येक इलाके में विस्तार करने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने एवं समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही. जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह व धन्यवाद ज्ञापन लव कालिंदी ने किया. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, युवा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, महिला जिलाध्यक्ष अमृता मिश्रा, राजेश प्रसाद, विजय सिंह आदि थे.नयी कमेटी :
अध्यक्ष अर्जुन यादव, महासचिव दिलीप प्रजापति, किशोर कुमार, उपाध्यक्ष केके शर्मा, प्रशांत चौबे, अशोक राय, हरिहर साहू, डॉ अशोक पासवान, सचिव लव कालिंदी, अनिल सिंह, सुनील सिंह, महावीर साहू, निर्भय सिंह, कोषाध्यक्ष सौरभ चतुर्वेदी, सोशल मीडिया प्रभारी गोलू ठाकुर, मीडिया प्रभारी मुकेश शुक्ला व कार्यसमिति सदस्य – विजय कुमार, प्रकाश, गोल्डन पांडे, राज किशोर महतो, रामजी शर्मा, विनोद तिवारी, वीरेंद्र सिंह, सुधीर दास, निरंजन तिवारी, कृष्ण यादव, गोविंद पांडे, मुकेश शर्मा, चंदन सिंह, अजय शर्मा, गणेश चंद्र, सुबीर कुमार दत्ता व लालबाबू शास्त्री.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है