15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : इपीएस-95 के आवेदकों को सुविधा प्रदान करेगा इपीएफओ, कई अधिकारियों की हुई तैनाती

Jamshedpur News : उच्च वेतन पर उच्च पेंशन देने को लेकर लंबित मामलों के शीघ्र निबटारे को लेकर इपीएफओ के आयुक्त उपेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर अधिकारियों की टीम को नियुक्त कर दिया गया है.

छट्टी के दिन भी हुआ कामकाज

Jamshedpur News :

उच्च वेतन पर उच्च पेंशन देने को लेकर लंबित मामलों के शीघ्र निबटारे को लेकर इपीएफओ के आयुक्त उपेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर अधिकारियों की टीम को नियुक्त कर दिया गया है. इपीएफओ कार्यालय में छुट्टी के बावजूद 5 नवंबर को कामकाज हुआ. सामान्य कंपनियों और विभिन्न नियोक्ता के अधिकारियों और कर्मचारियों के आवेदनों के निष्पादन को लेकर 16 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बनायी गयी है. इसमें रुपेश कुमार सिंह, राकेश रंजन सहाय, सुजीत कुमार पांडेय, राजेश कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार, इंद्रजीत कुमार, शशिभूषण कुमार, प्रभाष कुमार सिंह, नलिन बिलोचन कुमार, अजय कुमार, रितेश प्रियरंजन, सुमित सिन्हा, आशुतोष कुमार, धर्मेंद्र भारती, विवेक कुमार 1, पंकज कुमार साहू को नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति क्षेत्रीय इपीएफओ कमीश्नर 2 प्रशांत कुमार के स्तर पर किया गया है.

वहीं, टाटा स्टील के इपीएस-95 को लेकर दिये गये आवेदन के लिए 9 अधिकारियों की टीम बनायी गयी है. इसमें धर्मेंद्र झा, विल्स पीटर पोरह, चिन्मय साहू, रितेश राज लकड़ा, अमित कुमार भगत, रंजन प्रियदर्शी, कृष्ण कांत, सत्यम कुमार गुप्ता और अजय मीणा शामिल हैं. इन लोगों को अन्य कार्यों के अलावा इपीएस-95 के मामले का निबटारा करने को कहा गया है. डिलींग असिस्टेंट ऑफिसर की तैनाती के साथ ही सुपरिटेंडेंट स्तर और एओ और इओ स्तर के अधिकारियों को निष्पादन के लिए नियुक्त किया गया है. मनीष कुमार, विल्स पीटर पोरह का सुपरिटेंडेंट जीतेंद्र कुमार सिन्हा और एओ पुरुषोत्तम सिंह होंगे.

वहीं, मनोज कुमार, अमित कुमार लाल और चिन्मय साहू का सुपरिटेंडेंट भी जीतेंद्र कुमार सिन्हा और एओ पुरुषोत्तम सिंह ही होंगे. बैद्यनाथ बेहरा, रीतेश राज लकड़ा, धर्मेंद्र झा के सुपरिटेंडेंट राकेश रंजन वर्मा होंगे, जबकि इओ रवि कुमार उनकी मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं, सुनील कमार यादव, अजय मीणा, रंजन प्रियदर्शी का सुपरिटेंडेंट दिनेश नारायण होंगे, जबकि इओ नीतिश कुमार होंगे. डिलींग असिस्टेंट के तौर पर कृष्णकांत, सत्यम कुमार गुप्ता और अमित कुमार भगत को तैनात किया गया है, जबकि ब्रजेश कुमार को सुपरिटेंडेंट और एओ – इओ अशोक कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel