जमशेदपुर. पूरे झारखंड के साथ-साथ जमशेदपुर में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन (सत्र 2025-27) के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए रविवार को चुनाव संपन्न हुआ. बिष्टुपुर चेंबर भवन में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ. जमशेदपुर में कुल वोटर 931 हैं, जिनमें 565 ने मतदान किया है. जबकि पूरे झारखंड में कुल वोटर 5106 है, जिसमें 3159 ने मतदान किया है.
परिणाम 15 को आयेगा
चुनाव मैदान दो दावेदार सुरेश चंद्र अग्रवाल व बसंत कुमार मित्तल हैं. वोट की गिनती एवं परिणाम की घोषणा 15 अप्रैल को की जायेगी. मतदान के बाद दोनों उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों उमेश खीरवाल व अंकित मोदी के साथ मिलकर चुनाव के पीठासीन पदाधिकारी संतोष अग्रवाल ने मतपेटी को सील किया और रांची से मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा भेजे गए दो प्रतिनिधियों को दे दिया. ज्ञात हो कि झारखंड राज्य के गठन के बाद झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना 2001 में रांची में हुई. इसके बाद से कई अध्यक्ष बन चुके हैं. अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल का होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है