–
सेवानिवृत्त हुए गुरमीत सिंह तोते, फाउंड्री क्षेत्र में कमेटी सदस्य पद भी रिक्तवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और एक कमेटी मेंबर पद पर जल्द चुनाव होगा. इसको लेकर यूनियन की कार्यकारिणी बैठक 18 अप्रैल को बुलायी गयी है, जिसमें चुनाव की तिथि और प्रक्रिया तय की जाएगी. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते 30 मार्च को कंपनी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनके रिटायर होने से यूनियन अध्यक्ष के साथ-साथ उनके निर्वाचन क्षेत्र फाउंड्री का कमेटी सदस्य पद भी रिक्त हो गया है.
यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि यूनियन का संविधान स्पष्ट है, और इसी के अनुसार चुनाव होंगे. नए अध्यक्ष का चयन 85 कमेटी सदस्यों के भीतर से ही किया जाएगा. बाहरी व्यक्ति के अध्यक्ष बनने की संभावना नहीं है.इस बीच, मंगलवार को यूनियन पदाधिकारियों और सदस्यों के नाम ट्रेड यूनियन अधिनियम, 1926 के तहत रजिस्टर बी में दर्ज कर दिए गए हैं. दस्तावेज़ों में यूनियन अध्यक्ष के रूप में अब भी गुरमीत सिंह तोते का नाम शामिल है, क्योंकि चुनावी प्रक्रिया अभी बाकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है