जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से घाघीडीह स्थित सिद्धु तीयू ग्राउंड में जिला क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर के लगभग 100 एथलीटों ने हिस्सा लिया. हर वर्ग के विजेताओं को पदक व सर्टिफिकेट प्रदान की गयी. प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का चयन किया जायेगा. जो, स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता के दस किलोमीटर महिला वर्ग में लक्ष्मी मुर्मू विजेता बनी. शिवानी धनवार दूसरे व आशी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में लखन सोरेन पहले, पवन मुर्मू दूसरे व साहिल सामद तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-16 बालक वर्ग 2 किलोमीटर दौड़ में अतुल बारा पहले, वी शिवा दूसरे व साहिल तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-16 बालिका दो किलोमीटर दौड़ में जिया हेंब्रम पहले, सोनाली गुड़िया दूसरे व किरण सिरका तीसरे स्थान पर रही. अंडर-18 बालक वर्ग 6 किलोमीटर दौड़ सृजन मिश्रा पहले, भैरो हेंब्रम दूसरे व साहिल हेंब्रम तीसरे स्थान पर रहे. अंडर- 18 बालिका 4 किलोमीटर दौड़ में नंदनी कुमारी पहले, कोमल दूसरे और नीतू सिंह तीसरे स्थान पर रही. अंडर-20 बालक वर्ग 6 किलोमीटर दौड़ में लक्की पहले, राहुल महतो दूसरे व ऋषिकेश भगत तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 20 बालिका 6 किलोमीटर दौड़ में पूजा कुमारी विजेता बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

