जमशेदपुर. 24वीं सीनियर झारखंड स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 16-19 दिसंबर तक जमशेदपुर के रामदास भट्ठा सेंटर मैदान में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन सोमवार को संपन्न हुए जिला वॉलीबॉल लीग के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. जिला टीम के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 27 नवंबर से रामदास भट्ठा, बिष्टुपुर में शुरू होगा. पुरुष टीम का कोच राकेश कुमार को व महिला टीम का कोच हरेराम सिंह को बनाया गया है. खिलाड़ियों को तीन बजे तक रामदास भट्ठा में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. महिला टीम में सुप्रिया दुबे, शांति, कल्पना, पूनम, पलक मिंज, कनिष्का, उर्मिला, खुशी, बबली, तृप्ति मिंज, मनीषा सुंडी, श्रुति सुंडी, गुरुबारी कुजुर, खुशी पांडे, अनीता, कृति, मानसी, लक्ष्मी को शामिल किया गया है. पुरुष टीम में सौरभ कुमार गिरी, प्रदीप, प्रेम, अमन सिंह, आशीष कुमार, सैम, सत्यम बाग, सिरी, रवि, शंकर, प्रिंस, अमन, अश्विनी, संजय किस्कू, रौनी, तरुण, देवाशीष, जोंटी व पी रंजन शामिल है. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव आरके मिश्रा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

