21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : फूड डिलीवरी के दौरान जोमैटो ब्वॉय बंद घरों की रेकी कर करता था चोरी, सोनार समेत तीन गिरफ्तार

Jamshedpur News : जुगसलाई थानांतर्गत डिकोस्टा रोड बैकुंठ अपार्टमेंट निवासी सीए प्रवीण गोयल व सोनारी आदर्श नगर के कई बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जुगसलाई के सीए और आदर्श नगर सोनारी में हुई चोरी मामले का पुलिस आज कर सकती है उद्भेदन

शिवा के घर से चोरी के गहने और देवचंद ज्वेलर्स के पास से गलाया सोना किया गया बरामद

Jamshedpur News :

जुगसलाई थानांतर्गत डिकोस्टा रोड बैकुंठ अपार्टमेंट निवासी सीए प्रवीण गोयल व सोनारी आदर्श नगर के कई बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवा महानंद है. वह कदमा उलियान टैंक रोड बंधु पथ का रहने वाला है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके साथी कार्तिक नायडू और कदमा बाजार स्थित देवचंद ज्वेलर्स के मालिक रोहित वर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शिवा के घर से चोरी हुए गहने और देवचंद ज्वेलर्स के पास से गला हुआ सोना बरामद किया है. मंगलवार को पुलिस संभवत: दोनों चोरी कांड का उद्भेदन करेगी. मिली जानकारी के अनुसार शिवा महानंद जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. खाना की डिलीवरी के दौरान ही वह अलग-अगल क्षेत्र के बंद घरों की रेकी कर लेता था. उस दौरान वह सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा के अन्य मानकों को भी देख लेता था. उसके बाद वह बंद घरों को निशाना बनाकर अकेले ही चोरी की घटना को अंजाम देता था.

दिनदहाड़े सीए प्रवीण गोयल के घर में की थी चोरी

शिवा ने पुलिस को बताया कि खाना की डिलीवरी देने के दौरान ही उसने सीए प्रवीण गोयल के मकान की रेकी की थी. उसके बाद वह दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जुगसलाई के अलावे सोनारी आदर्श नगर चार, सात और नौ फेज के घरों में भी रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सेल की मदद से शिवा तक पहुंची पुलिस

शहर में हो रही लगातार चोरी की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सेल की मदद से छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस ने रविवार की रात को ही शिवा महानंद के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. छानबीन के दौरान पुलिस ने शिवा के घर से चोरी का गहना भी बरामद किया. वहीं पूछताछ में शिवा ने बताया कि कुछ गहने उसने कदमा के ज्वेलरी दुकान में बेचा है. जिसमें कार्तिक ने उसकी मदद की है. सूचना मिलने के बाद जुगसलाई, कदमा और सोनारी पुलिस ने सोमवार की दोपहर पहले कार्तिक को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसके बाद पुलिस शिवानंद और कार्तिक के साथ सोमवार की दोपहर कदमा बाजार स्थित देवचंद ज्वेलर्स में छापेमारी कर गलाया हुआ चोरी का सोना बरामद किया और मालिक रोहित वर्मा को गिरफ्तार किया.

कार्तिक ने ज्वेलरी दुकानदार से मिलवाया था

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवा महानंद और कार्तिक नायडू दोनों दोस्त हैं. कार्तिक भी इडली-डोसा बेचने का काम करता है. शिवा एक दिन कुछ गहने लेकर आया और उसे बेचने की बात की. इसके बाद कार्तिक उसे देवचंद ज्वेलर्स के पास ले गया और रोहित वर्मा से मुलाकात करायी. इस दौरान शिवा ने रोहित वर्मा को गहना दिया. इसके बदले में रोहित ने कार्तिक को छह हजार रुपये कमीशन के रूप में दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel