Jamshedpur news.
युवा शक्ति सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान नवीन कला केंद्र और गीता थिएटर द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं नशा मुक्ति को लेकर सांकेतिक डांस प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक और कर्मचारियों ने नशा मुक्त समाज का संकल्प लिया. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह राघव ने कहा कि नशा मुक्त अभियान द्वारा हमें अपने समाज को नशे से मुक्त करना है. नशा मुक्त समाज हमारा संकल्प है. समाजसेवी विक्रम शर्मा द्वारा शहर में नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उनके जन्मदिन पर ही समिति की ओर से कार्यक्रम किया जा रहा है. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि अगर नशे को हमारे समाज में नहीं रोका गया, तो आगे जाकर बहुत घातक परिणाम सामने आयेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, समाजसेवी अशोक सिंह राघव, कॉलेज को-अॉडिनेटर डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ स्वाति सोरेन, रंजीता वर्मा, अमित गोराई समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

