8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाने की डीएमसी ने शुरू की तैयारी, जेएनएसी और मानगो क्षेत्र में आठ आश्रय गृह में की गयी व्यवस्था

Jamshedpur News : शहर में अचानक बढ़ी ठंड के कारण अब प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. शहर में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट की वजह से कड़ाके की सर्दी का अहसास होने लगा है.

रात में पारा पहुंचा 11 डिग्री, चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश

Jamshedpur News :

शहर में अचानक बढ़ी ठंड के कारण अब प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. शहर में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट की वजह से कड़ाके की सर्दी का अहसास होने लगा है. रात का पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. ठंड के इस बढ़ते प्रकोप के बीच अब लोगों को रजाई और कंबल निकालने की जरूरत महसूस होने लगी है. रविवार को शहर में अत्यधिक ठंड का अहसास हुआ. जबकि कई क्षेत्रों में देर रात कोहरा भी देखने को मिल रहा है.

आश्रयविहीन लोगों के लिए मुफ्त शेल्टर होम

बढ़ती ठंड को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) और मानगो नगर निगम ने महत्वपूर्ण पहल की है. आश्रयविहीन (बेघर) या बाहर से आने वाले ऐसे यात्री जिनके पास ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है, उनके लिए नगर निकायों ने आश्रय गृह में निःशुल्क रहने की व्यवस्था की है. आम नागरिक केवल अपना आधार कार्ड दिखाकर इन आश्रय गृहों में रुक सकते हैं. जेएनएसी क्षेत्र में छह और मानगो नगर निगम क्षेत्र में दो आश्रय गृह की सुविधा है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष के लिए है.

शेल्टर होम में ये सभी सुविधाएं मिलेंगी नि:शुल्क

इन आश्रय गृहों में ठहरने वाले लोगों को निःशुल्क बिस्तर (बेड) के साथ-साथ कंबल, तकिया, मच्छरदानी, बिजली और आरओ का शुद्ध पानी जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कुछ आश्रय गृहों में हीटर की व्यवस्था भी की गयी है.

रेस्क्यू कर शेल्टर होम में भेजने का डीएमसी ने दिया आदेश

जेएनएसी सह मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त (डीएमसी) कृष्ण कुमार ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निरीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा है कि ठंड के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति खुले स्थानों पर न सोये. यदि कोई खुले आसमान के नीचे सोता हुआ पाया जाता है, तो उसे तत्काल रेस्क्यू कर नजदीकी आश्रय गृह में भेजने की व्यवस्था करने को कहा गया है. इसके अलावा, आश्रय गृह की सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, बस स्टैंडों और चौक-चौराहों पर करने के भी निर्देश दिये गये हैं.

वर्जन…

ठंड को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति खुले स्थानों में न सोये. जो भी लोग आश्रयविहीन मिले उसे रेस्क्यू कर आश्रय गृह भेजा जाये. ठंड से बचाव के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी. आम नागरिक भी अपने आसपास खुले में सोने वालों को आश्रय गृह पहुंचाने में मदद करें.

कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त जेएनएसी सह मानगो नगर निगम

ठंड से बचाव के उपाय

– हल्का गुनगुना पानी का सेवन करें– गरम भोजन का सेवन करें– सुबह-शाम ठंड से विशेष रूप से बचें– पैर और कान को ढंककर रखें– आयरन व विटामिन बी-12 युक्त आहार लें– आइसक्रीम व शीतल पेय से परहेज करें

जेएनएसी एरिया में

एरिया —— क्षमता1. साकची छायानगर के पास ( केवल पुरुष ) 162. साकची किशोरी नगर ( केवल महिला ) (16)3. जेपी सेतु बस स्टैंड ( केवल पुरुष ) 504. कदमा ( केवल पुरुष ) 505. बारीडीह ( फैमिली 16 )6. बर्मामाइंस ( फैमिली 16 )

मानगो नगर निगम

1. मानगो दाईगुटू शेल्टर होम : 15 बेड (सिर्फ महिलाएं)2. मानगो कुमरूम बस्ती : ( केवल पुरुष ) 50 बेड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel