Jamshedpur News :
छठ को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 14 मेडिकल टीम का गठन किया गया. जिसको जिले के अलग-अलग घाटों पर तैनात किया जायेगा. विभाग के द्वारा गठित टीम में चिकित्सक, फार्मासिस्ट और एंबुलेंस सहित सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि 27 अक्टूबर को दोपहर एक बजे से लेकर शाम और 28 अक्टूबर की सुबह तीन बजे लेकर अर्घ्य की समाप्ति तक सभी घाटों पर मेडिकल व्यवस्था सक्रिय रहेगी. प्रमुख घाटों में साकची सुवर्णरेखा घाट, मानगो सुवर्णरेखा घाट, मानगो शांति नगर सुवर्णरेखा घाट, श्याम नगर एवं रामनगर घाट, बागबेड़ा बड़ौदा घाट, जुगसलाई शिव पार्वती घाट, सोनारी कपाली घाट, सोनारी दोमुहानी घाट, कदमा सती घाट, बिष्टुपुर खरकई घाट, भुइयांडीह सुवर्णरेखा घाट, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर घाट, जेम्को घाट, डिमना लेक छठ घाट और घाटशिला सुवर्णरेखा घाट शामिल है.उन सभी जगहों पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम मौजूद रहेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

