Jamshedpur News :
मानगो डिमना रोड स्थित बड़ा नाला पर ढक्कन नहीं होने के कारण रविवार की रात एक 10 वर्षीय बच्चा हादसे का शिकार हो गया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गयी. शिव मंदिर लाइन निवासी 10 वर्षीय राजू रजवार नाले के किनारे से गुजर रहा था, तभी रात करीब 8 बजे अचानक उसका पैर फिसल गया और वह खुले नाले में गिर पड़ा. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने झामुमो नेता उज्ज्वल दास को फोन कर मौके पर बुलाया. उज्ज्वल दास अपने कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालकर उसकी जान बचायी. बच्चे को सुरक्षित देखकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और उज्ज्वल दास का आभार जताया.उज्ज्वल दास ने मानगो नगर निगम से बड़ा नाला पर तुरंत ढक्कन लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
घटना स्थल पर मकसूद अंसारी, सूरज गौड़, आकाश महतो, विवेक पाठक, अर्जुन कुमार, अनिल पॉल, सूरज मुखर्जी सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

