इचाक. बंदुआ गांव निवासी संगीता देवी (22 वर्ष, पति धीरज गिरी) की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. इसके विरोध में परिजन मंगलवार की देर शाम सीएचसी इचाक पहुंचे एवं चिकित्सक व एएनएम पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण संगीता की मौत हुई है. मृतका के पति धीरज गिरी ने बताया कि सात दिसंबर को परिजन संगीता का प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक लाये थे. जहां संगीता ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया. प्रसव के बाद उसका रक्तस्राव होने लगा. धीरज का आरोप है संगीता का इलाज करने के बजाय चिकित्सक और एएनएम ने उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. वहां सोमवार को दिन भर रखे जाने पर भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ अौर मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, पर बात नहीं हो सकी. समाचार लिखे जाने तक परिजन अस्पताल के गेट के समक्ष बैठकर विरोध जता रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

