Jamshedpur News :
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सम्मानजनक व्यवहार नहीं कर रहा है. गृह विभाग द्वारा संकल्प जारी कर सम्मान पत्र वितरण करने का निर्देश दिया गया, लेकिन जिला प्रशासन ने राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आंदोलनकारियों को सम्मान पत्र न देकर अपमानित किया है. यह सरकार के निर्देशों का उल्लंघन है. पुष्कर महतो ने बयान जारी करते हुए कहा कि झारखंड के आंदोलनकारियों को सरकार न्याय के साथ सम्मान एवं समाज में स्वाभिमान से जीने का अधिकार दे रही है, लेकिन जिला प्रशासन इसमें साजिश रच रहा है. काफी संख्या में ताम्र पत्र कई जिलों में पड़े-पड़े सड़ रहे हैं. राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा झारक्राफ्ट को प्रतीक चिन्ह के निर्माण के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन झारक्राफ्ट ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

