Jamshedpur News :
टाटा स्टील में एथिक्स संयोजकों की विभागों में नियुक्ति की गयी है. इसके तहत टाटा स्टील के फाइनांसियल कंट्रोल और बिजनेस एनालिटिक्स संदीप भट्टाचार्य ने 8 अधिकारियों की टीम को तैनात कर दिये हैं. अलग-अलग एरिया के लिए अलग-अलग ऑफिसर को एथिक्स के संयोजन के लिए तैनात किया गया है. चीफ मार्केटिंग फाइनांस रोहिणी घोष डिवीजनल एथिक्स को-ऑर्डिनेटर होंगी. वहीं, कोलकाता के को-ऑर्डिनेटर हेड टीसीओइ इनडायरेक्ट टैक्स अमर अग्रवाल, जमशेदपुर के लिए हेड फाइनांस एंड अकाउंट कंप्लायंस एनालिटिक्स एंड कैपिटल शोभा अग्रवाल, हेड फाइनांस एंड अकाउंट ओएमक्यू योगांता गुप्ता को रॉ मैटेरियल का, टाटा स्टील मेरामंडली के लिए हेड बिजनेस फाइनांस अपस्ट्रीम मेरामंडली सुब्रत कुमार पारही, कलिंगानगर के लिए हेड फाइनांस एंड अकाउंट कलिंगानगर नीतिन चंद्र, पीसीएस के लिए हेड फाइनांस ग्लोबल वायर्स इंडिया गिलियन एन मिरांडा और मुंबई हेड ऑफिस के लिए हेड इनोवेंचर नोबोनिता दास को एथिक्स को-ऑर्डिनेटर तैनात किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

