11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक माह से पानी नहीं देने पर नगर परिषद कार्यालय में हंगामा, प्रदर्शन

Demonstration at the city council office

जुगसलाई शफीगंज मोहल्ला के लोगों का फूटा आक्रोश

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

करीब एक माह से पानी के लिए तरस रहे जुगसलाई शफीगंज मोहल्ला के लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. लोगों ने जुगसलाई नगर परिषद के कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इन लोगों ने नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की.

गौरतलब है कि करीब एक माह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. जुगसलाई नगर परिषद और पेयजल विभाग एक दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं. कई बार वहां के जनप्रतिनिधि आये. जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा भी पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सांसद और विधायक उनकी सुधि नहीं ली, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीएचइडी विभाग व झारखंड सरकार के खिलाफ नारे लगाये. सांसद के खिलाफ भी आवाज उठायी और कहा कि गर्मी में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है और सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलायी जा रही है. महिला, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं ने यहां प्रदर्शन कर धरना दिया. इस दौरान वहां के लोग सूर्या पाठक, शैलेंद्र सिंह, प्रह्लाद पाठक, ए गोस्वामी, चंद्रा पाठक, संजय शर्मा, सूरज प्रताप सिंह, आकाश सोनकर, सोनू सोनकर, रोहित तिवारी, बिरेंद्र गोस्वामी, संजय सिंह, सुनिता शर्मा, नंदनी उपाध्याय, सूरज वर्मा, शांति, राकेश सिंह, अरुण सिंह, पप्पू पांडेय, बंटी सिंह, ओम, कृष्णा शर्मा, मंजीत समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इन लोगों ने शफीगंज मोहल्ला समिति बनायी है, जिसके संयोजक सदस्य चंद्र पाठक हैं.

पानी की समस्या दूर होने तक टैंकर से जलापूर्ति

काफी हंगामा के बाद वहां जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता के साथ जुगसलाई पुलिस ने हस्तक्षेप किया. जुगसलाई थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों के साथ वार्ता की. इसमें तय किया गया कि 20 अप्रैल से पानी की समस्या का समाधान पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर के पदाधिकारी करेंगे. पानी की समस्या के निराकरण नहीं होने तक चार टैंकर प्रतिदिन उस मोहल्ले में पानी भेजेंगे. पानी की समस्या को दूर करने के लिए एस्टीमेट बनेगा और 15 दिनों में इस समस्या का निराकरण होगा. गौशाला पानी टंकी से जो पाइप शफीगंज मोहल्ला में बंटी सिंह के घर तक गया है, जो अभी बंद है, उसे भी टी या स्लुइस वैल्व लगाकर जोड़ दिया जायेगा. पेयजल विभाग द्वारा सभी पानी टंकियों में वाटर लेवल इंडिकेटर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel