Jamshedpur News :
गोलमुरी की रहने वाली एक युवती ने आनंद उर्फ भानू की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को सिटी एसपी को ज्ञापन सौंपा. युवती ने बतायी कि साकची महिला थाना में आनंद के खिलाफ चार मार्च 2025 को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करायी है. लेकिन अब तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्होंने खुद ही कई बार पुलिस को अभियुक्त के लोकेशन के बारे में जानकारी दी, फिर भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है